बीसलपुरः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीलीभीत की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीलीभीत की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला सरंक्षक भद्रपाल गंगवार ने महासंघ की रीति नीति तथा उद्देश्यों को विस्तार से बताया।जिला अध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने कहा कि सभी साथी अपने कर्तव्यों और दायित्वों को ईमानदारी और कर्मठता से निर्वहन करें।जिला महामंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा,शिक्षार्थी एवं शिक्षकों के हितों की रक्षा करता रहा है और पूरी कर्मठता करता रहेगा।
कर्यक्रम में महासंघ कोविस्तार करते हुए अनीता तिवारी वरिष्ठ महिला जिला उपाध्यक्ष,मृदुला गंगवार को महिला जिला महामंत्री,माहेनूर को महिला जिला मीडिया प्रभारी,सुगंध बाजपेई को म.जिला संयुक्त मंत्री,भारती सन्तवानी व विभा मिश्र को म.जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी दायित्व दीये गए।कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पाण्डेय, जिला संयुक्त मंत्री जितेंद्र कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मो हफीज,सौरभ सक्सेना,ब्लॉक अध्यक्ष शिशु पाल,खूबकरन सहित अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सरंक्षक भद्रपाल गंगवार और संचालन ब्लॉक मंत्री अमरिया आलोक जायसवाल ने किया।