लखीमपुर खीरी: रीपर मशीन की चपेट में आकर तेंदुए का शावक घायल
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की भीरा रेंज से सटे कटैया गांव केे एक खेत में शुक्रवार को धान कटाई के दौरान रीपर मशीन की चपेट में आकर तेंदुआ का शावक घायल हो गया।
भीरा कस्बा निवासी बिसन सिंह कटैया गांव में शाम करीब पांच बजे धान कटाई के बाद खेत में रीपर मशीन चला रहे थे। खेत में मादा तेंदुआ तीन शावकों के साथ छुपी बैठी थी। इस दौरान एक शावक चहलकदमी करता हुआ बाहर आया और मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया। इससे उसकी पूंछ कट गई और पंजा चोटिल हो गया। तेंदुए के गुर्राने पर बिसन मशीन लेकर वहां से भाग गया।घटना की सूचना पाकर वन विभाग के अलावा दुधवा के पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुआ शावकों के साथ धान के खेत से कुछ दूरी पर सटे गन्ने के खेत में मौजूद है। इससे वन विभाग को शावक को ढूंढकर इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ललित कुमार वर्मा ने बताया कि तेंदुआ के शावक के घायल होने की जानकारी मिली है। वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची है। उसे ढूंढकर इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है।