प्रयागराजः न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर थानाध्यक्ष सिविल लाइंस किए गए तलब
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अधिवक्ता राजेश कुमार मिश्रा के पुत्र रविंद्र कुमार मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के संदर्भ में दाखिल में प्रकीय प्रार्थना पत्र संख्या 4908ध्2024 राजेश कुमार मिश्रा बनाम मनीष उर्फ मोनू आदि अंतर्गत धारा 173{4 } बी.एन.एस.एस के मामले में सूनवाई के दौरान , जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा अधिवक्ता पुत्र पर हुए प्राण घातक हमले के संदर्भ में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रयागराज के समझ पीड़ित अधिवक्ता का पक्ष रखा और माननीय न्यायालय को अवगत कराया कि थाना अध्यक्ष सिविल लाइंस विपक्षियों से मिली भगत कर विधिक कार्रवाई से बचाने के लिए माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय के समक्ष कई तिथियो से आख्या प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। जिसको संज्ञान में लेते हुए माननीय न्यायालय ने थानाध्यक्ष के कृत्य को आपत्तिजनक एवं पदीय कर्तव्य के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं न्यायालय की आदेश की अवहेलना मानते हुए थानाध्यक्ष सिविल लाइंस को न्यायालय के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उक्त के संदर्भ में लिखित स्पष्टीकरण एवं स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने हेतु आदेश पारित किया है।