शुकुलबाजार: युवक का गोमती नदी मे मिला शव

0

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाली गांव के रहने वाले हरि शरण पाल उम्र 49 वर्ष छः दिन पूर्व नदी में नहाते समय अचानक गहराई में चले जाने के बाद डूब गए थे रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के शेखपुर भड़रा ग्राम पंचायत के गोमती नदी के बुढहा घाट में मृतक का शव उतारता देखा गया। स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिन तक की थी हरिशरण की तलाश। थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी हरि शरण पाल कि बीते मंगलवार की सुबह गोमती नदी में नहाने गए थे नहाते समय अचानक गहराई में पहुंचने से डूब गए स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने नदी में उसकी तलाश की थी लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका ।

गोमती में पानी का भाव तेज होने से स्थानीय गोताखोरों को कुछ पता नहीं चल सका उसके बाद स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ से मदद मांगी थी पुलिस की मांग पर बृहस्पतिवार को टीम गोमती नदी के पाली घाट पहुंचकर नदी में तलाश की थी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया टीम तलाश करने के बाद वापस चली गई आज रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के और ग्राम पंचायत शेखपुरा भडरा के बुढ़हा गांव के पास नदी मेंअधेड़ का शव गोमती नदी में उतराता देखा गया सूचना पर मृतक हरि शरण के पिता राम सुमिरन परिवार के साथ बेटे की पहचान के लिए बुढ़हा घाट पहुंच गये । बेटे की लाश देखते ही परिवार में कोहराम मच गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र से बात करने प्रयास किया गया किन्तु फोन रिसीव नहीं हुआ।