अमेठीः बृद्धाआश्रम मे मनाया 18वां जन्मदिन

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने अपने बेटे ऋषि कल्प मनीषी शुक्ला का18वा जन्म दिन बृद्धाआश्रम मे रविवार को मनाया। तथा बृद्धो को शाल,फल,मिठाई और दिव्य भोजन कराकर दक्षिणा भी दिये। तथा लोगो ने आशीर्वाद भी दिये। जिले के गौरीगंज मे स्थित बृद्धाआश्रम मे ऋषि कल्प मनीषी शुक्ला ने जन्म दिन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक ममनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी मनोज कुमार शुक्ल ने काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। कवियो ने अपनी अपनी रचनाए प्रस्तुत की।

बृद्धजनो ने कवि की कविता सुनकर मुदित हुए । काव्य पाठ सुनकर खूब तालिया बजायी। कार्यक्रम आयोजक ऋषि कल्प मनीषी शुक्ल को लोगो ने आशीर्वाद दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम मे समाज कल्याण विभागाध्यक्ष गोकुल प्रसाद जायसवाल,बीपीसिह,देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,बृद्धाआश्रम के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।