अमेठीः अस्पताल के साथ डॉक्टर की भी दिखाई दी जर्जर व्यवस्था
विधान केसरी समाचार
अमेठी। भेंटुआ विकासखंड के राजकीय पशु चिकित्सालय अरसहनी का भवन जर्जर हो गया है।परिसर बड़ी बड़ी झाड़ियों में छिपता जा रहा है। यह कहने को तो पशु चिकित्सालय है लेकिन पशुपालक अपने पालतू मवेशियों का ईलाज क्षेत्र के प्राइवेट डॉक्टरों से कराने को मजबूर है क्षेत्र के अरसहनी निवासी बृजेश मिश्रा ने बताया कि हमारे ब्लाक पर सारी व्यवस्था है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारे गांव में ही राजकीय पशु चिकित्सालय बना हुआ है लेकिन आज इसकी स्थिति बहुत ही खराब है इस केंद्र पर डाक्टर नहीं आते हैं और भवन भी जर्जर हो गया है। ब्रह्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में पशु चिकित्सालय लेकिन प्राइवेट डॉक्टरों पर ही अपने मवेशियों का ईलाज कराने के लिए मजबूर है। केदार नाथ पाल ने बताया कि हमारे मवेशियों का समय से टीकाकरण नहीं होता है और हम ग्रामीण परेशान हैं । दीपक पाण्डेय ने बताया कि पशु स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद हमें लाभ नहीं मिल रहा है यह एक चिंता का विषय है। उमेश पाण्डेय ने बताया कि सप्ताह में तीन ही दिन डाक्टर बैठे और मवेशियों का ईलाज करें जिससे कुछ समस्या का समाधान हो जाय।