अमेठीः दंत चिकित्सालय पर जुट रही मरीजों की भारी भीड
विधान केसरी समाचार
अमेठी। अमेठी कस्बा स्थित एसडीएम कालोनी के सामने संचालित ओरल एंड डेंटल हेल्थ चिकित्सालय मे रविवार को छोड़कर नियमित इलाज की सुविधा उपलब्ध रहती है। काफी संख्या में मरीज भी पहुंच रहे हैं। चिकित्सालय में अत्याधुनिक दंत यंत्रों से सुसज्जित है। प्रदेश के नामचीन चिकित्सक डा योगेश श्रीवास्तव व डा तनु गुप्ता श्रीवास्तव की देख रेखा में संचालित होने वाले अस्पताल में अमेठी व आस पास के जिलों के काफी संख्या में मरीज भी आ रहे हैं डा योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में जबड़े की टूटी हड्डियां का इलाज दांतों को फिक्स करना दांतों की कैम्पिग दांत की नसों का इलाज दांत की रंग की फिलिंग पायरिया टेढ़े मेढे दांतों को सेट करना तथा दांतों का निकालना अत्याधुनिक तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं कम पैसों में उपलब्ध कराई जा रही है आधुनिक लैब सुसज्जित संसाधन मरीजों के अस्पताल की तरफ आकर्षित होने का भी कारण हैं।