बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट पर पति ने लगाया 2.5 करोड़ का घर मांगने का आरोप

0

 

बिग बॉस 18 में धमाल मचा रही वायरल भाभी पर उनके पति ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. वायरल भाभी हेमा शर्मा पर उनके पति गौरव सक्सेना ने आरोप लगाए हैं जिसपर जमकर चर्चा हो रही है. बता दें कि गौरव एक एनआरआई हैं, वो उगांडा में रहते हैं.

गौरव ने अपनी वाइफ के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब अपने यूट्यूब चैनल गौरव की कहानी में व्लॉग के जरिए दी है. गौरव का कहना है कि वो इसलिए चैनल पर वीडियो बनाकर डाल रहे हैं ताकि जब उनका बेटा बड़ा हो तो वो उनके और हेमा के बीच पूरे मामले को समझ पाए. अभी उनके बेटे की उम्र ढाई चाल है.

गौरव ने ये भी दावा किया है कि हेमा उनके बेटे से मुलाकात नहीं होने देती हैं. गौरव ने ये भी दावा किया है कि हेमा की पहली शादी से भी एक बड़ा बच्चा है जो कि अपने पिता से नहीं मिल पाता, और मेरा बेटा भी अब मुझसे नहीं मिल पाता.

गौरव ने कहा कि हेमा ने मुझसे एक 2बीएचके घर की मांग थी जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये थी. हेमा ने कहा था कि अगर मैं घर खरीदकर नहीं देता तो वो मुझसे अपने बच्चे से नहीं मिलने देंगी.

गौरव ने बताया कि मैं हमेशा से ही हेमा को पैसे देता रहा हूं. फिलहाल वो जिस घर में रह रही हैं उसका खर्च भी मैं ही उठाता हूं. मार्च 2024 तक मैं हर महीने 3-4 लाख रुपये देता था. अप्रैल में अलग होने के बाद मैं हर महीने 1 लाख रुपये देता हूं, लेकिन अभी भी वो जिस घर में रहती हैं उसका खर्च मैं उठाता हूं.

बता दें कि हेमा वायरल भाभी के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने सलमान खान के बिग बॉस शो में एंट्री की थी.