बाराबंकीः गन्ना समिति चुनाव में विजेयी प्रत्याशियों का किया अभिनंदन
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। गन्ना समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे हैदरगढ़ गन्ना समिति के अध्यक्ष पद परराज कुमार सिंह दरियाबाद गन्ना समिति के अध्यक्ष पद कमला कांत द्विवेदी, रामनगर गन्ना समिति के अध्यक्ष पद पर सुधा सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई जबकि नवाबगंज गन्ना समिति के अध्यक्ष पद परवीरेंद्र कुमार वर्मा हुए चुनाव में निर्वाचित घोषित हुए।
सभी विजयी प्रत्याशियों का आज भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। कमला कांत द्विवेदी चैथी बार इस पद पर निर्वाचित हुए है।
इस अवसर पर दरियाबाद के उप सभापति संतोष सिंह का भी अभिनंदन हुआ।समर्थकों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर को ऑपरेटिव चेयरमैन गुरु शरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई,पवन सिंह रिंकू, रामेश्वरी त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील सिंह, डॉक्टर जुगुल किशोर मौर्य मौजूद रहे।