कन्नौज: धूमधाम से मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती
विधान केसरी समाचार
तालग्राम/कन्नौज । गुरूवार को नगर पंचायत तालग्राम के मोहल्ला नौसारा में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर चेयरमैन श्री मोहसिन खान (जानू) जी द्वारा ऋषि बाल्मीकि जी को फूल माला पहनाकर, तदुपरान्त श्री रामचरित मानस का पाठ कराया गया, जिसका पाठ श्री पंकज ठाकुर, सभासद एवं श्री हिमांशू पंडित जी द्वारा श्री रामचरितमानस का पाठ किया गया इस दौरान श्री दीपक सविता वरिष्ठ लिपिक, श्री श्री संतराम बाल्मीकि श्री सुभाष बाल्मीकि, श्री वीरेंद्र बाल्मीकि, श्री रामवीर बाल्मीकि, श्री अमन बाल्मीकि, एवं कार्यालय स्टाफ श्री गोकरन सिंह, अनुज कुमार, रवि शर्मा, रोहित पटेल, आरिफ खान आदि लोंग मौजूद रहे।