प्रतापगढः हाइवे के किनारे खड़ी एम्बुलेंस में हुआ ब्लास्ट, बड़ी अनहोनी टली

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर नगर कोतवाली अंतर्गत बुधवार की रात बराछा मोड़ के समीप पेट्रोल पंप पर हाइवे के किनारे खड़ी एक निजी एम्बुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया हालांकि तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी। वहीं ब्लास्ट से पास के एक घर की दीवार समेत आसपास खड़ी गाड़ी में भी नुकसान हुआ है। इस दौरान जलती हुई एम्बुलेंस का वीडियो बना रहा एक युवक ब्लास्ट की जद में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। पेट्रोल पंप के कर्मियों के मुताबिक धमाका अचानक हुआ और इसकी आवाज इतनी तेज थी कि सब हड़बड़ा गए। पंप के आसपास के लोग भी इस घटना से भयभीत हो गये। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचे और आसपास के लोगों से जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। सीओ सिटी शिवनारायण वैश्य ने बताया कि एम्बुलेंस में सो रहे ड्राइवर को देर रात घुटन महसूस हुई तो उसने देखा एम्बुलेंस में धुंआ भर गया है। जिसके बाद वो उठकर दूर चला गया और थोड़ी ही देर में आग लग गयी। हालांकि उन लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हुए।कुछ ही देर में एम्बुलेंस में ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद एम्बुलेंस के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार भी टूटकर लटक गया। प्रथमद्रष्टया ऐसा लगता है कि अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण एम्बुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया जिससे विस्फोट हुआ है। फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया स्थिति सामान्य है। अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच जारी है।