शीशगढ़: खलियान की जमीन पर दुबारा कब्जा करने पर लेखपाल ने कराई रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। प्रधानपति की शिकायत पर राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में खलियान की जमीन से गत दिनों पहले ही जमीन को जोतकर कब्जा मुक्त कराया था।उक्त जमीन पर दबंग द्वारा दुबारा अबैध कब्जा करने पर लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने लोक छति निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि गाँव मल्सा खेड़ा में गाटा संख्या 48 रकबा 0.326 भूमि राजस्व रिकार्ड में खलियान में दर्ज है। उस भूमि पर गत दिनों गाँव के ही जाहिद खान पुत्र याकूब खान ने अबैध कब्जा कर लिया था।जिसकी शिकायत प्रधानपति मोतीराम वर्मा ने एसडीएम मीरगंज से की थी।शिकायत पर नायव तहसीलदार कु.नम्रता,नायव तहसीलदार शिवा वर्मा की उपस्थिति में राजस्व टीम के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में खलियान की भूमि को जोतकर कब्जा मुक्त कराया था।अब उसी भूमि पर दुबारा से आरोपी ने अबैध कब्जा कर लिया।जानकारी होने पर लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी तहसील कालोनी मीरगंज ने आरोपी जाहिद खान पुत्र याकूब खान के खिलाफ लोक छति निवारण अधिनियम के तहत अबैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।