बलियाः कबड्डी प्रतियोगिता में मां मातेश्वरी क्लब ने लहराया परचम

0


विधान केसरी समाचार

बलिया। रामप्रवेश सिंह की स्मृति में दो दिवसीय जनपदीय जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप व चयन 2024 प्रतियोगिता जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की गई। इसमें जनपद की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मां मातेश्वरी क्लब बलिया ने शानदार प्रदर्शन कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज बनरही के प्रांगण में संस्थापक राम प्रवेश सिंह की स्मृति में दो दिवसीय जनपदीय जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप व चयन 2024 प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिले की कुल 14 टीमों ने प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता में सेमी फाइनल की पहली प्रतियोगिता रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज बनरही एवं एसके इंडिया स्टेडियम बलिया के बीच खेला गया। जिसमें एसके इंडिया स्टेडियम बलिया विजयी रही।जबकि सेमीफाइनल का दूसरा मैच राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज थमनपुरा और मां मातेश्वरी क्लब बलिया के बीच खेला गया।

जिसमें मां मातेश्वरी क्लब विजयी रहा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसके इंडिया स्टेडियम बलिया एवं मां मातेश्वरी क्लब बलिया के बीच खेला गया। जिसमें मां मातेश्वरी क्लब बलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी घोषित हुई। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं ट्रॉफी देकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मैन यादव, अजीत सिंह, राहुल यादव, राजू राय एवं वीरेश कुमार दुबे रहे।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक मनीष सिंह एवं जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहरलाल यादव एवं जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सिंह एवं सचिव पंकज सिंह तथा रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के आयोजक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

इस मौके पर विश्व रंजन सिंह, दीपक सिंह, अखिलेश चैहान, धीरेंद्र शुक्ला, अरविंद सिंह, द्वारिका सिंह, शिवजी सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।