तिलोई: बड़ी कार्यवाही: 22 लाख वसूली, 240 कनेक्शन काटे, 18 पर मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत पावर हाउस मोहनगंज विद्युत विभाग द्वारा गांव गांव कैंप लगाकर बकाया बिल बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रही है बीते गुरुवार को पावर हाउस मोहनगंज द्वारा पूरे बैसन,कोंची, राजा फत्तेपुर, पनहोना, मेढौना, विराज व फुरसतगंज अंतर्गत पूरे उमराव में अधिशासी अभियंता मोहनगंज सत्येंद्र पांडे के निर्देशानुसार 22 लाख की वसूली 240 कनेक्शन काटे गए 18 विद्युत चोरी के मुकदमा दर्ज किया गए इस मामले में मोहनगंज अधिशासी अभियंता सत्येंद्र पांडे से बात की गई उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और बिजली चोरी या बिल न जमा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।