IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग करेगी टीम इंडिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला दिन पूरी तरह से बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे दिन मैच में टॉस हुआ. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने मुकाबले के लिए बड़ी ही दिलचस्प प्लेइंग इलेवन चुनने का फैसला किया.
रोहित शर्मा ने मुकाबले में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन को शामिल नहीं किया. भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया. आकाश दीप प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम पहले बैटिंग करेंगे. यह कवर के नीचे है और हम समझते हैं कि शुरुआत में यह थोड़ा दिक्कत वाला हो सकता है लेकिन पिच का नेचर ऐसा है कि आप पहले बोर्ड पर रन बनाना चाहेंगे. आप उतना ही नतीजा पाना चाहते हैं जितना हम चाहते हैं. हम आकलन करते हैं कि हम कहां हैं और तय करते हैं कि एक टीम के रूप में क्या करने की जरूरत है. हमने पिछले कुछ टेस्ट में हमने अच्छा खेला है. हमारे लिए फ्रेश सीरीज है और हम अच्छी तरह से शुरुआत करना चाहते हैं.”
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के.