बारांबकीः अपर्णा यादव को मोबाइल रोशनी में करनी पड़ी मीटिंग

0

 

विधान केसरी समाचार

बारांबकी। महिला उत्पीड़न की शिकायतों और समस्याओं पर विचार-विमर्श करना के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज जनपद में आयीं। जहां उन्हें मोबाइल की रोशनी में मीटिंग करनी पड़ी।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सुबह लगभग 11ः30 बजे से जिले के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचीं। जहां उन्हें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और दूसरे जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न की शिकायतों और समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था लेकिन कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि बैठक विकास भवन के सभागार में होनी है।

हालांकि अपर्णा यादव के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारियों को पहले से जानकारी थी, लेकिन फिर भी उनकी बैठक को लेकर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं दिखी। यहां तक कि अपर्णा यादव काफी देर तक मोबाइल की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठक करती रहीं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

कई अधिकारी बैठक में नही पहुंचे हालांकि बैठक के दौरान सीडीओ, सीएमओ समेत कई बड़े अधिकारी बैठक में जरूर शामिल हुए। लेकिन तमाम बाकी अधिकारी बैठक में पहुंचे ही नहीं और उनकी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। पूरा नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि यह बैठक मात्र खानापूरी के लिये रखी गई थी।

विकास भवन में कराई गई बैठक

इस संबंध में जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा का कहना है कि लोक सभागार में इनका कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन सभागार बिजी होने के कारण विकास भवन में समीक्षा बैठक कराई गई, जिन अधिकारियों को बुलाया गया था। वह सभी बैठक में शामिल थे। डीएम-एसपी बैठक में नहीं पहुंचे सीडीओ अन्ना सूदन, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी, बीएसए संतोष देव पांडे, समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, मारकण्यू दिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव, महिला कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौजूद थे। वहीं डीएम सत्येन्द्र कुमार, एसपी दिनेश कुमार सिंह इस बैठक शामिल होने नहीं आए है।