बीसलपुर: पांच लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला,चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। शादी के बाद दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को पांच लाख रुपए अतिरिक्त मायके से लाने की मांग रख दी। असमर्थता जताने पर पति, ससुर, ननद ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता ने अपने पिता के साथ पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर ,ननद सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोरिया कलां निवासी सपना गुप्ता पुत्री राजू गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी शादी चार साल पहले जनपद शाहजहांपुर के तिलहर निवासी रामकृष्ण गुप्ता के पुत्र रजत गुप्ता के साथ दिनांक 8 दिसंबर 2020 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। जिसमें उसके पिता द्वारा 14 लाख रुपए खर्च किए गए थे लेकिन ससुराल वाले उससे संतुष्ट नहीं थे और पांच लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पति रजत गुप्ता, ससुर रामकृष्ण गुप्ता, ननद सुरभि गुप्ता, कोमल गुप्ता आए दिन मार-पीट कर प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। विवाहिता ने फोन द्वारा अपने भाई को सूचना दी। विवाहिता भाई और चाचा के साथ पुराने कपड़ों में अपने मायके पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति रजत गुप्ता, ससुर रामकृष्ण गुप्ता, ननद सुरभि गुप्ता, कोमल गुप्ता निवासी तिलहर शाहजहांपुर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, ससुर, ननद सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।