बीसलपुर: डिग्री कालेज में ट्रैफिक पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात के बारे में किया जागरुक

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र एवं परवेज ने छात्र, छात्राओं को ट्रैफिक नियमों जैसे हैलमेट पहनना, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधना, निर्धारित स्पीड में वाहन चलाना, बिना लाइसेंस व 18 वर्ष से कम आयु के बालक, बालिकाओं को वाहन न चलाने देना इत्यादि की जानकारी दी। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस उपकरणों को दिखाकर किस प्रकार उनका प्रयोग किया जाता है। इसकी जानकारी दी। ट्रैफिक नियम के अनुपालन में ट्रैफिक पुलिस को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे भी छात्र, छात्राओं को अवगत कराया।

महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने छात्र, छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का भविष्य में पालन करने व परिवार, पड़ोस, गांव में इन नियमों के प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजिका डा० अलका मेहरा ने किया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत डा० दरख्शा के निर्देशन में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 20 पोस्टर प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम का संयोजन डा० चन्द्रप्रभा गंगवार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यालय प्रभारी दिनेश वाथम सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।