अमेठीः महर्षि वाल्मीकि जयंतीः मंदिरों में आयोजित होंगे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शासन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद के श्री रामध्हनुमान मंदिरों में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामायण पाठ, भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में भव्य रूप से मनाया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार प्रचार व जनमानस को इससे जोड़ना है। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलोंध्मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किए जाने के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में हनुमान मंदिर उल्टा गढ़ा माफी, राम जानकी मंदिर सब्जी मंडी मुसाफिरखाना, राम मंदिर इण्डोरामा, हनुमानगढ़ी रामगंज, देवीपाटन मंदिर कस्बा अमेठी तथा हनुमानगढ़ी तिलोई में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था कार्यक्रम से पूर्व करने तथा सभी आयोजन स्थलों पर अधिक से अधिक जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाए।