अमेठीः 65 ग्राम पंचायतों में घर-घर पहुंचा टोटी का पानी

0

  • जिला विकास अधिकारी ने जांच के लिए गठित की तीन सदस्यीय टीम
  • जांच के बाद ग्राम पंचायतों को सौंपी जाएगी पेयजल परियोजना

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जल जीवन मिशन के तहत जिले के 487 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना निर्माणाधीन चल रही है। जिसमें से 65 ग्राम पंचायतों में जलनिगम ग्रामीण द्वारा परियोजना पूर्ण कर घर-घर टोटी से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर जिला विकास अधिकारी ने अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित कर पूर्ण बताई जा रही पाइप पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। जांच में परियोजनाएं पूर्ण पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंप दी जाएंगी। ग्रामीणों को उनके घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में पेयजल टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही भूमिगत पाइप लाइन डालकर लोगों के घरों पर टोटियां लगवाई जा रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत अमेठी जिले में 487 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना निर्माणाधीन है। अब जल निगम ग्रामीण द्वारा 65 ग्राम पंचायतों में कार्यदाई संस्था द्वारा परियोजना पूर्ण कर लोगों के घरों तक टोटी से पानी पहुंचाने की बात कही जा रही है।

जलनिगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता द्वारा जिला प्रशासन को भेजी गई सूची के मुताबिक सिंहपुर ब्लाक में 8, तिलोई 7, बहादुरपुर 3, जगदीशपुर 7, शुकुल बाजार 7, गौरीगंज 9, अमेठी 4, मुसाफिरखाना 4, शाहगढ़ 2, संग्रामपुर 7, जामो 1, भेटुआ 4 और भादर ब्लाक की 2 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पेयजल परियोजना पूर्ण कर टोटी से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह ने बताया कि जल निगम ग्रामीण द्वारा 65 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के समस्त कार्य पूर्ण कर टोटी के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने की सूचना दी गई है। इन परियोजनाओं के सत्यापन के लिए संबंधित बीडीओ, एडीओ पंचायत व कंसल्टिंग इंजीनियर की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिन के अंदर सत्यापन रिपोर्ट डीपीआरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद परियोजनाओं को संचालन के लिए ग्राम पंचायतों को सौंपा जाएगा।