उन्नाव: सवांरी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा में सहयोग, बच्चों को निशुल्क कॉपी और स्टेशनरी किया प्रदान

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले में सवांरी फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा में सहयोग कार्यक्रम ष्सब पढ़े, आगे बढ़ेष् के तहत उच्च प्रार्थमिक विद्यालय, मलांव ,अजगैन, उन्नाव में बच्चों को निशुल्क कॉपी और स्टेशनरी दिया गया। जिसके माध्यम से 93 बच्चें लाभान्वित हुए। सभी बच्चें कॉपी और स्टेशनरी पाकर बहुत खुश दिखे और सवांरी फाऊंडेशन सामाजिक संस्था का शुक्रिया भी किया। बच्चों ने विभिन्न तरह से अपनी प्रतिभा को भी प्रस्तुत किया।

जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रांगड़ में परेड, पिरामिड आदि बनकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया । संस्था के संस्थापक विजय प्रकाश तिवारी ने स्टेशनरी बच्चों को देते हुए संस्था के द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यों को बताया और बच्चों को पढ़ने लिखने के मायनों को भी समझाया। इस वर्ष ये कार्यक्रम सीएसजी इंटरनेशनल बैंगलोर के सहयोग द्वारा किया जा रहा है। सीएसजी इंटरनेशनल बैंगलोर के प्रतिनिधि के रूप में सर्वेश तिवारी ने बताया कि कंपनी का प्रयास है कि बच्चो को शिक्षा में अधिक से अधिक सहयोग कर उनकी परेशानियों को दूर किया जायेगा और उनके पढ़ाई लिखाई में कोई कमी न रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवेश सिंह (सिंडिकेट सिंह,) पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रबंधक कुंवर महेश सिंह महाविद्यालय, उन्नाव ने बच्चो को अपने कर कमलों द्वारा कॉपियां और स्टेशनरी सेट प्रदान किए। उन्होंने बच्चों की हौसलाफजई करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और संस्था सवांरी फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। इस मौके पर सवांरी फाउंडेशन की ओर से संत कुमार दीक्षित, शिवनारायण दीक्षित, अरुणलता दीक्षित (प्रधानाध्यापिका), शिव शंकर सिंह उत्तम (सवअव) मौजूद रही।