बीसलपुर: मेला देखने आये ग्रामीण की बाइक हुई चोरी, पुलिस को दी तहरीर

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। मेला देखने आये ग्रामीण की बाइक चोरी हो गयी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक बरामद कराये जाने की मांग की है।

दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव खरदाह निवासी रामकिशोर पुत्र दुलीराम रामलीला मेले में अपनी बाइक लेकर आया। उसने मेले से पहले ही अपनी बाइक यूपी 26 एबी 5909 खड़ी कर दी और मेला देखने चला गया। जब वह 9ः30 बजे मेला देखकर गया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने बाइक की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामद करवाये जाने की मांग की है।