धौरहरा खीरीः अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी कार, बाल बाल बचे आपूर्ति निरीक्षक

0

विधान केसरी समाचार

धौरहरा खीरी। जिला मुख्यालय स्थित आवास से अपने कार्यालय तहसील धौरहरा आ रहे आपूर्ति निरीक्षक का निजी वाहन करीब 10 बजे बसढिया चैराहे के निकट अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गई जिससे सवार पूर्ति निरीक्षक व ड्राइवर को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक आपूर्ति निरीक्षक धौरहरा रमेश कुमार वर्मा अपने आवास लखीमपुर शहर से निजी वाहन में ड्राइवर सुनील कुमार के साथ सवार होकर तहसील स्थित अपने कार्यालय के लिए घर से आ रहे थे कि खमरिया स्थिति त्रिवेदी पेट्रोल पंप के निकट गाडी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। उपरोक्त घटना से ग्रामीणों द्वारा दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। समाचार प्रेषण तक दोनों लोगों को हल्की फुल्की चोटे आई है।जिनका उपचार लखीमपुर स्थिति निजी अस्पताल में चल रहा है।