रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा ने व्यापार मंडल,नगर निगम अधिकारीयों संग खराब सड़को का किया पैदल भ्रमण, विधायक बोले- त्यौहारों से पहले जल्द हों उच्च गुणवत्ता के साथ गद्दामुक्त सडके
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा नगर निगम टीम व व्यापार मंडल पदाधिकारीयों के संग पैदल भ्रमण पर निकले, आपको बता दे पिछले दिनों लगातार बरसात के चलते कई सड़को की हालत खस्ता हाल हों गयी थी, जिसमे बाद काफी सड़को मे गड्डो ने बड़ा आकार ले लिया, वही विधायक शिव अरोरा नगर निगम टीम, पीडब्लूडी, व्यापार मंडल के साथ मुख्य बाजार सहित डीडी चैक,बालाजी मंदिर गेट, पांच मंदिर, दुर्गा मंदिर धर्मशाला जैसे अनेको रोडो का पैदल भ्रमण कर सड़को की स्थिति का जायजा लिया, विधायक शिव अरोरा ने कहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट निर्देश है कि निगम पीडब्लूडी के अन्तर्गत आने वाले सभी रोड गड्डा मुक्त हों, उसके चलते आज मैंने प्रशानिक टीम के साथ स्थालीय निरक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देशित किया है कि बरसात अब पूरी तरह रुक गयी है ओर दीपावली त्यौहार आने मे महज कुछ दिन ही है ऐसे मे भारी मात्रा मे लोग बाजार कि ओर आते है ऐसे मे सड़को मे गड्डे होने से एक्सीडेंट जैसी घटना रोज सामने आती है कई बार ई रिक्शा पलट जाती है बात करे काशीपुर बाईपास रोड कि तो इस रोड का उपयोग स्कूली बच्चों से लेकर व्यापारी व आमजन करते है इन रोडो कि हालत जल्द से जल्द दुरुस्त हों,तो वही त्यौहार को देखते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र मे गड्डे भरने का कार्य त्यौहार शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जायेगा ऐसा उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने आश्वास्त किया।
जिससे बाजार कि ओर आने वाले ग्राहकों को भी सुविधा हों ओर जिसका लाभ व्यापरियो को मिले विधायक शिव अरोरा कहाँ नगर निगम क्षेत्र मे आने वाली डाबर रोड जिसमे गड्डे भरने जैसी स्थिति हों ऐसा आमजन को अश्वस्त करवाया उनको सुधार करने का कार्य हम करवायेगे यह भरोसा दिया, अगले 10-15 दिन यह गड्डा मुक्त अभियान चलने वाला है सभी सड़को कि स्थिति को सुधारे का कार्य नगर निगम द्वारा किया जायेगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियो को सख्त हिदायत दी की कार्य करते समय गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान रखे, ऐसा बिल्कुल न हों की गड्डा भरना एक रस्म आदायगी सी नजर आये, सड़को गड्डा भरने का कार्य मे सही प्रकार से हों यह अधिकारी सुनिश्चित करे जिसमे कोई शिकायत नजर ना आये।
इस दौरान उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, नगर निगम एक्शन सौरभ यादव, पीडब्लूडी जेई बसेड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, हिमांशु मिड्ढा, किरन विर्क, अनमोल विर्क, मोहित चड्डा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़,सुनील यादव, बिट्टू चैहान, निमित्त शर्मा, आदेश भरद्वाज, वासु गुम्बर संतोष पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।