प्रयागराज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को वित्तीय भौतिक प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है, जिससे कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व आवास-विकास के अधिशाषी अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर 17 कार्यक्रमध्योजनाएं जिनकी माह सितम्बर, 2024 की रैकिंग बी, सी, व ई कटेगरी है, उनके सम्बंधित अधिकारियों को रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रोबेशन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा फैमिली आईडी के कम आवेदन कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक आवेदन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायतीराज व उद्योग विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अर्न्तविभागीय समन्वय कर सभी कार्यों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जल निगम नगरीय के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि कार्य की भौतिक प्रगति का उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों को समय से पूरा किए जाने हेतु आवश्यक मैनपॉवर व शिफ्ट बढ़ाते हुए दिन-रात कार्य कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने श्रृंगवेरपुर में पार्किंग के निर्माण हेतु टेण्डर व पार्किंग तक के एप्रोच रोड़ को बनाये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से अपनी देखरेख में श्रृंगवेरपुर में कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके लम्बित कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि यदि कार्य की प्रगति में कोई समस्या या परेशानी आ रही हो, तो उससे उन्हें अवगत करायें, जिससे कि उस समस्या का शीघ्रता से निदान करते हुए कार्य को समयसीमा में पूर्ण कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।