अमेठीः पंचायत भवन पर नहीं रहता पंचायत सहायक
विधान केसरी समाचार
अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के उत्तर गांव का पंचायत भवन पर ताला लटकता रहता है।वही पंचायत परिसर के चारों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट विलेज बनाने के लिए गांव में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है लेकिन इतना खर्च होने के बावजूद भी पंचायत भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।और यहां न तो कोई कर्मचारी आता है न ही पंचायत भवन की देखरेख की जाती है। सहायक विकास अधिकारी संग्रामपुर राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस पंचायत भवन पर कोई भी पंचायत सहायक तैनात नहीं है।यही कारण है कि पंचायत भवन पर ताला लटकता रहता है।साफ सफाई के बारे में उन्होंने बताया कि जल्द झाल झाखर आदि साफ करा कर पंचायत भवन परिसर को क्लीन कर दिया जाएगा।