अमेठीः जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने किया का निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सोमवार को अमेठी जिले में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने संग्रामपुर ब्लॉक पर स्थित सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भंडार कक्ष में रखें पोषाहार की क्वांटिटी और क्वालिटी भी देखीं। कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर के साथ अन्य रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। कार्यालय में साफ सफाई आदि के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान संग्रामपुर में तैनात सीडीपीओ रूपेश कुमार ने उन्हें सभी रजिस्टरों और भंडार कक्ष में रखें पोषाहार से रूबरू कराया। संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमारे द्वारा सीडीपीओ कार्यालय वह एक दो आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई और आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की अधिक संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया साथ ही पोषाहार में कमी ना हो इसके लिए भी निर्देशित किया गया। सरकार की मनसा पर क्षेत्र का कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात कार्यकत्री द्वारा बच्चों को लाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराये साथ ही उसे पोषाहार भी देने में कोताही न करें । संतोष कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व में एम एल सी की बैठक में हुई शिकायत पर जांच करने आये थे।