अमेठीः गौशाला में दो गाय की मौत, दो पड़ी बीमार

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के विकास खंड अमेठी की अस्थाई गौशाला सरायकांधा में दो गाय मृत पाई गई वहीं दो गाय अस्वस्थ चल रही है। ग्रामीणों से जानकारी मिली कि इस गौशाला में भारी अव्यवस्था है इसमें गायों के मरने का सिलसिला चलता रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जब गांव में दुर्गंध जाती है तो जानकारी मिलती है कि लग रहा है कोई मवेशी की मृत्यु हो गई है।इसी क्रिया में आज भी दो गाय मृत मिली और दो गाय अस्वस्थ पड़ी थी जिनका ईलाज पशु चिकित्सालय के कर्मियों द्वारा किया जाता है। लेकिन भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहेगी तो दवा से मवेशी हो या मनुष्य कितने दिन जिंदा रह सकता है शासन प्रशासन की बैठक लगाकर गौशाला को लेकर बैठक होती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है । खंड विकास अधिकारी अमेठी से जानकारी लेनी चाही लेकिन मोबाइल नं बंद पड़ा था।