‘जय श्री राम’ गाने वालों पर भड़कीं पूजा भट्ट
नवरात्रि के दोरान लोगों के एक ग्रुप द्वारा मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन करने और गरबा सॉन्ग गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वही बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भटट् का इस पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर पब्लिक प्लेस पर “जय श्री राम” के नारे लगाने वालों पर अपनी भड़ास निकाली है. वहीं इस पर एक्ट्रेस भी ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल एक शख्स ने के एक वीडियो ट्विट किया था जिसमें कुछ कुछ लोग गाते हुए नजर आ रहे हैं भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा. वे गरबा सॉन्ग गाते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस का गुस्सा छलका है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ पब्लिक प्लेस पर इसकी इजाजत कैसे दी सकती है है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह हिंदुत्व पॉप, क्रिसमस कैरोल, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर या इनके बीच कुछ भी है. सार्वजनिक स्थानों का इस तरह दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. अधिकारी इसकी अनुमति कैसे और क्यों दे रहे हैं?
पूजा भट्ट ने एक और पोस्ट में लिखा, “ अगर हम रियल सेंस में बेसिक रूल्स को फॉलो नहीं कर सकते तो लॉ एंड ऑर्डर कायम होने की कोई उम्मीद नहीं है. सभी राजनीतिक दलों के अवैध होर्डिंग्स शहर को अपवित्र कर रहे हैं, मेट्रो को पार्टी क्षेत्र में तब्दील किया जा रहा है. सड़क के बीच में पटाखे जलाए जा रहे हैं.”
वहीं अपनी इस पोस्ट के बाद पूजा भट्ट भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. एक ने लिखा, “ आप हमारी संस्कृति को मिटा नहीं सकते मैडम. हम अपने त्योहार इसी तरह मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता, न आप, न सरकार.बस वास्तविक मुद्दों, गरीबी, विकास, अवैध होर्डिंग्स के बारे में बात करें, यह एक अच्छा मुद्दा था। लेकिन हिंदू धर्म को निशाना मत बनाओ.” एक अन्य ने लिखा, “ ओह सच में…ईद के समय पर ये ज्ञान कहा चला जाता है पूजा मैडम. कभी ये ज्ञान बकरी मत काटो पे दे दिया करो…सड़कों पर जब 5 बार नमाज पढ़ी जाती है आजतक 1 ट्वीट भी नहीं लिखा गया उस पर..ज्यादा ज्ञान पेला जा रहा है..”