तिलोईः कवि राधेश्याम शांति किए गए याद, बेटी हुई भावुक
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत ग्राम पाकरगांव में रविवार को दीपक तिवारी के सरक्षण में कवि परिवार मिलन यात्रा के तहत उनके बाबा स्व.कवि राधेश्याम शांति जी को लगभग आधा दर्जन कवियों की मौजूदगी में याद किया गया इस मौके पर मौजूद कवियों काशी प्रसाद,रमजान,राम प्रसाद गुप्ता,अजय ओझा, मुरलीधर शुक्ला व कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कर रहे सूर्यमणि ओझा ने कवि पंडित राधेश्याम शांति की लिखी हुई कविताएं वा उनके जीवन शैली,संघर्षों पर प्रकाश डाला, इस मौके पर अखिलेश तिवारी,सूर्यकांत शुक्ला,राजेंद्र शुक्ला, अनिल बाजपेई, नीशू तिवारी,रचित दुबे,रिद्धि तिवारी,बैशाली शुक्लाआदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। भावुक हुई कवि की पुत्री गीता शुक्ला, कार्यक्रम के दौरान जब अपने पिता पर दो शब्द बोलने के लिए पुत्री गीता को कहा गया तो वह सिर्फ इतना ही बोल पाई की सन् 84 में मेरे पिताजी का देहांत हुआ था तब से आज यह समय आया है कि मेरे पूज्य पिताजी याद किए गए हैं इतना कहते ही भावुक हो गई।