फरीदपुर: स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती नवजात शिशु की हुई मौत परिजनो ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

0

विधान केसरी समाचार

फरीदपुर/बरेली। प्रसव पीड़ा होने पर महिला को उसके परिजनो द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य केंद्र पर महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया था रात्रि में अचानक नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर परिजनो द्वारा मौजूद स्टाफ से डॉक्टर बुलाकर दिखाने का आग्रह करता रहा मगर स्टाफ ने डॉक्टर के सोने का बहाना बनाकर टालम टोल कर दी और नवजात शिशु की इलाज के अभाव में मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। नगर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी ग्रीस मौर्य ने अपनी पत्नी चांदनी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा पीड़ा होने पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया था।

जहां 12रू00 चांदनी ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ थे। रात्रि 11रू00 अचानक नवजात शिशु की हालत बिगड़ गई और वह रोने चिल्लाने लगा तभी परिजनो ने वहां मौजूद स्टाफ नर्स से डॉक्टर को बुलाने को कहा और बताया बच्चों की हालत खराब है तभी नर्स ने यह कहकर मना कर दिया डॉक्टर सो रहे हैं अभी नहीं आ सकते हैं। तभी परिजन अपने बच्चों को बरेली अस्पताल रेफर करने के लिए स्टाफ से मिन्नत करने लगे मगर किसी ने उनकी इस पीड़ा को नहीं सुना और शुक्रवार की सुबह 6रू00 बजे इलाज के अभाव में नवजात शिशु की मौत हो गई। शिशु की मौत होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी है।