अमेठी: विजयदशमी के पर्व पर पिलाया राहगीरों को शरबत
विधान केसरी समाचार
अमेठी! शनिवार दशहरे के पर्व पर अमेठी के कटरा राजा हिम्मत गढ़ निवासी व समाजसेवी राजेश यादव ने अमेठी से विशेषरगंज मार्ग हजारो राहगीरों को शर्बत पिलाया। राजेश यादव ने बताया कि यह हमारा नया कार्यक्रम नहीं है यह कार्यक्रम प्रत्येक विजयदशमी पर्व पर करते हैं। नवरात्रि में फल वितरण ठंड में कम्बल वितरण और विजयदशमी हनुमान जयंती आदि पर शर्बत का कार्यक्रम करते हैं इसी कड़ी में आज अमेठी किठावर मार्ग पर कटरा राजा हिम्मत गढ़ वार्ड 03 पर सड़क किनारे खड़े होकर राहगीरों को शर्बत पिला रहे हैं।यह पुण्य काम करके हमें और हमारे परिवार में खुशियां आती है।इस कार्यक्रम में रघुराज प्रताप यादव,शिवा यादव,आदि लोग शामिल हुए।