उन्नाव: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जनपद के असोहा में गुरुवार को ब्लाक के गढ़ीकरमली स्थित पेट्रोल पंप के पास पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।जिसमे पूर्व सांसद अन्नू ,सपा प्रवक्ता सुनील साजन ,पूर्व विधायक उदयराज यादव सहित सपा कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नेता जी को यादव किया। अन्नू टंडन ने कहा मुलायम सिंह हमेशा किसानों और गरीबों के हक की लड़ाई के लिये आगे खड़े रहते थे। सुनील साजन ने कहा नेता जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे उनके योगदान हो कभी भुला नहीं जा सकता है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उदयराज यादव ने कहा हमने नेता जी के सानिध्य मे काम करने का मौका मिलना सौभाग्य का विषय रहा।
मुख्यमंत्री होते हुए भी वो हमेशा अभिभावक की तरह विधायको से मिलते थे। सिंह ने पुरवा विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें भी दी है। पुरवा विधानसभा के मौरान्वा से हमेशा मुलायम सिंह चुनावी अभी का शुभारंभ करते थे। आयोजक बीतेन्द्र यादव ने कहा मुलायम सिंह ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया है कभी हार ना मानने वाले नेता थे मुलायम सिंह। इस दौरान राजकुमार रावत ,नीलू यादव ,देवेन्द्र ,सुरजीत ,संजय ,अमित जायसवाल ,मनीष ,दीपू राजकमल सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।