शाहबाद: रोड पर आये दिन हादसे रोड पतला होने की वजह से होते हैँ- फराज उन नबी
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। नगर शाहबाद निवासी युवा जनशक्ति संगठन के प्रदेश सचिव फराज उन नबी एडवोकेट ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर रामपुर रोड को चैड़ा करने की मांग की है उन्होंने कहा की इस रोड पर आये दिन हादसे रोड पतला होने की वजह से होते हैँ अगर ये रोड चैड़ा हो जाये तो यहाँ हादसों मे कमी आएगी वैसे भी ये सडक हर वर्ष बरसात के मौसम मे खराब हो जाती है जिसको दोबारा नवीनीकरण किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है जल्द ही इस रोड पर निर्माण कार्य शुरू होगा।