फर्स्ट डे ‘वेट्टैयन’ करेगी तगड़ी कमाई
तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को लेकर फैंस में दिवानगी है. इस फिल्म में थलाइवा और बिग बी करीब 33 साल बाद एक साथ काम करते दिखे हैं. फर्स्ट डे फर्स्ट शो में इस फिल्म को शानदार रिस्पॉंस मिला है. कमाई की बात करें तो फर्स्ड डे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई करने वाली है.
आपको बतातें हैं कि पहले दिन ‘वेट्टैयन’ कितना कमा सकती है.
Vettaiyan Day 1- India Net Collection
- Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर एक बजे तक ‘वेट्टैयन’ फिल्म 9 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. (ये आंकड़े लाइव हैं और रात 10 बजे फाइनल अपडेट होंगे)
Vettaiyan First Day Advance Booking
- सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फिल्म की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 15.22 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं अगर ब्लॉक सीट की भी बात करें तो इस फिल्म 22.86 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है.
- वेट्टैयन’ का बजट
ये फिल्म करीब 300 करोड़ के बजट में बनी है और सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ सहित चार लैंग्वेज में रिलीज हो रही है.
‘वेट्टैयन’ की स्टारकास्ट
इस फिल्म को टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है और इसमें थलाइवा और बिग बी के अलावा फहद फासिल , राणा दग्गुबाती , मंजू वारियर जैसे कई दिग्गज सेलेब्स हैं. 2 घंटे 45 मिनट के रनटाइम वाली इस फिल्म को सेंसर बॉर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है.
- ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत ने आईपीएस ऑफिसर अजीत कुमारन की भूमिका में हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन ने डीजीपी Sathyadev Bramhadutt Pande, का रोल किया है.
जेलर की कमाई
आपको बता दें कि इससे पहले रजनीकांत फिल्म जेलर में नज़र आए थे. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (Jailer India Net Collection) पर 348.55 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 604.5 करोड़ की कमाई की थी.
- जेलर फिल्म की लाइफ टाइम कमाई
जेलर का India Net Collection- 348.55 करोड़ - जेलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 604.5 करोड़
- जेलर का ओवरसीज कलेक्शन- 196 करोड़
- जेलर फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन – 408.5 करोड़
‘वेट्टैयन’ फिल्म दशहरा के मौके पर आज 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके अलावा शुक्रवार 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज होगी.
- जेलर फिल्म की लाइफ टाइम कमाई