लखनऊः गोदरेज वेयर हाउस में लगी भीषण आग, दूर तक दिखा धुंआ
विधान केसरी समाचार
मड़ियांव/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आई आई एम रोड से के कुछ ही दूरी के पास ग्रेट इस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। गोदरेज फैक्ट्री के अगल-बगल रहने वाले नागरिकों की सूचना पर मड़ियांव थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास करते दिखाई दिए तथा मौके पर बीकेटी फायर स्टेशन व अन्य फायर स्टेशनों से लगभग 13 गाड़ियां से दमकल कर्मियों ने 4 घंटे से ज्यादा समय में आग बुझाने में जुटे दिखाई दिए। वहीं फायर स्टेशन की गाड़ियों को लगभग 40 से ज्यादा चक्कर लगाना पड़ा, वेयर हाउस गोदरेज गोदाम में रुक-रुक कर कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से आस-पास दहशत बनी रहीं, तीन किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। बता दें कि लखनऊ के गोदरेज गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसका धुआं तीन किलोमीटर तक आसमान में फैला दिखाई दिया।
वहीं एसी फ्रीज कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाके हुए तथा मौके पर पहुंचीं मड़ियांव पुलिस ने आसपास के एरिया को खाली करा दिया, बुलडोजर से गोदाम की दीवार तोड़कर रास्ता बनाया गया और आग बुझाने में दमकल की 15 गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीन लगाकर आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग की घटना पर चीफ फायर ऑफिसर सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि वेयर हाउस में वाशिंग मशीन फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कंप्रेशर में धमाके के कारण तेजी से आग फैल थी,आग पर काबू पाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, धुंआ अधिक उठने से बचाव कार्य में परेशानी हुई, आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है शॉर्ट सर्किट की आशंका है।