मिलकः डायट में गतिमान गणित किट प्रशिक्षण के द्वितीय व बैच का हुआ समापन
विधान केसरी समाचार
मिलक। बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर में तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण का द्वितीय व तृतीय बैच सम्पन्न हुआ। डायट प्राचार्य नीपम रानी टमटा ने सभी शिक्षको को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी, शावेज लतीफ ने बताया कि मिलक, चमरौव्वा व बिलासपुर विकासखंड के यू0पी0एस0 के शिक्षकों को गणित किट प्रशिक्षण दिया गया है जिस दौरान सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को सारगर्भित ढंग से समझा। मास्टर ट्रेनरध् नोडल, श्री सचिन गौतम प्रवक्ता गणित द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें उनको सहायक अध्यापिका आलिया बी, विनोद कुमार, प्रणव कुमार, व शिवानी मलिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण की शुरुआत डायट प्राचार्यध् उप शिक्षा निदेशक नीलम रानी टम्टा ने की और वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कुमार ने शिक्षकों को संबोधित किया।
प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता लता गंगवार ने सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया। प्रशिक्षण व्यवस्था में मौ.दानिश का सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और गणित विषय को पढ़ाने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु कार्ययोजना का निर्माण किया और अपने विषय के तकनीकी पक्ष को और बेहतर ढंग से समझा। इस मौके पर रवेन्द्र गंगवार कमलकांत आर्य महेन्द्र प्रताप सिंह सुरेश गंगवार शोभित पटेल गजेंद्र कुमार वकील अहमद फराज प्रवीन सोनी गुप्ता वाणी मेहरोत्रा उपमा रानी शिल्पी रस्तोगी निशि जौहरी आदि शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण लिया।