इसकी जानकारी फील्ड अप्सर हर्ष गुप्ता को दिया गया तो उन्होंने कहा कि सिलेंडर वापस करके दूसरा ले जाइए हम देखते हैं।
सोनभद्र ब्यूरो: सप्लाई किए जाने वाले गैस सिलेंडरों में कम गैस निकलने का मामला सामने आया है. दरअसल रोबर्टसगंज तहसील अंतर्गत सिविल लाइन में विंध्य इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले गैस सिलेंडरों में 2 से 3 किलो कम गैस दी जा रही है, उपभोक्ताओं ने सिलेंडर को इलेक्ट्रॉनिक काटे पर चेक किया तो पता चला कि 30 किलो 200 ग्राम के बजाय 27 किलो सिलेंडर है जिसके बाद कंप्यूटर कांटे पर गैस सिलेंडर को तोला गया तो, सिलेंडर से करीब 2 से 3 किलो कम गैस निकली. अगर जांच सही से कर लिया जाय तो सारे सिलेंडर में वितरित किए जा रहे सभी गैस सिलेंडरों में कम गैस निकलेगी। इंडेन गैस एजेंसी और ठेकेदार की मिलीभगत से गैस सिलेंडर की घटतौली का बडा खेल चल रहा है. अधिकांश गैस सिलेंडर लेने वाले गैस को तौलते नहीं है, लेकिन जब कई लोगों द्वारा गैस सिलेंडर में कम गैस होने की शिकायत की जाती है तो उसको ध्यान नही दिया जाता हैं तो उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस घोटाले में शामिल अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए सदर तहसील में गैस एजेंसियों की बाट-माप निरीक्षक व पूर्ति निरीक्षकों की टीम गठित कर की जाय जांच हर एजेंसी वाले कर रहे हैं खेला इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी से लेकर फील्ड अप्सर को जानकारी दिया गया लगातार मिल रही है शिकायत में गैस की कमी मिल रही है।