ब्रम्हनगर पूजा परिसर में कलश स्थापित कर कमेटी द्वारा नित्य सुबह और शाम पूजा अर्चना यजमान अनुपम तिवारी के हाथों किया जा रहा है।
दिनेश पाण्डेय: जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ साथ नित्य सुबह और शाम को माता जी की पूजा अर्चना आचार्य मणि प्रसाद तिवारी के आचार्यत्व में संपन्न होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मां का भजन कीर्तन करते हैं। गिरीश पाण्डेय ने यह भी बताया कि मां को उनके दिन के अनुसार मां की रुचि का अनुपालन करते हुए अलग-अलग दिन अलग-अलग भोग प्रसाद उन्हें अर्पित किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को मां कुष्मांडा स्वरुप को मालपुआ का भोग लगाया गया। रविवार की पूजा में जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक विष्णु दूबे, मंदिर के संस्थापक सेचन चौरसिया, राहुल, आनन्द चौरसिया, कविता चौरसिया सहित दर्जनों भक्तों ने पूजा में शामिल होकर मां कुष्मांडा स्वरुप की पूजा अर्चना की।