Sonebhadra: शाहगंज थाना प्रभारी व बिजली विभाग एसडीओ द्वारा भगवान को आने से रोका कहा कि इस बार यहां पर नही लगेगा पंडाल।

0

कमेटी के लोगो ने बेलाटांड़ में एक आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया कि इस बार तानासाही के कारण दुर्गा पूजा नहीं होगा।

सोनभद्र ब्यूरो: कमेटी के लोगो ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा पंडाल को शाहगंज थाना प्रभारी व बिजली विभाग एसडीओ द्वारा रोक दिया गया। कहा गया कि यहां से पंडाल हटाना पड़ेगा जबकि स्पष्ट शासनादेश है की नई परंपरा का शुरुआत नहीं होता है ऐसी स्थिति में हम कमेटी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि थाना प्रभारी शाहगंज और एसडीओ बिजली विभाग के द्वारा जिस प्रकार से कमेटी के पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई इससे हम लोगों ने निर्णय किया है कि 40 वर्ष से चल रहे दुर्गा पूजा इस बार हम लोग नहीं करेंगे।
इस बैठक में अजय कुमार अध्यक्ष दुर्गा पूजा समिति, सुनील कुमार,अखिलेश कुमार,कृष्ण कुमार चौबे,विजय कुमार,अमरनाथ(प्रधान पति),शिवशंकर पाण्डेय,अनिल कुमार,शालक,परमेश्वर,भोला, सुरेश मौजूद रहे। जानकारी मिलने पर घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य,माला चौबे,छोटू भी पहुचे। वही थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमे कोई जानकारी नही हैं।