बारांबकीः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान पदयात्रा निकाली गई

0

 

विधान केसरी समाचार

बारांबकी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार श्फाउंडेशनश्, बाराबंकी द्वारा श्गांधी जयंतीश् समारोह की 155 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बड़े धूमधाम के साथ ष्स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान पदयात्राष्ग्राम-पींड,ब्लॉक- देवा,बाराबंकी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमृत सरोवर पर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा व सेनानी वीरांगना श्रीमती रमाकांती ने सैकड़ो स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उक्त स्थान से चलकर देवा मेला ग्राउंड होते हुए विकासखण्ड-देवा के प्रांगण में पहुंचकर वहां पर भी स्थित पूर्वजों के शिलालेख पर मुख्य अतिथि अपर जिलाअधिकारी डा अरूण कुमार सिंह के साथ सभी ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही साथ मुख्य अतिथि ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया व जिलाध्यक्ष ने सभी को अवगत कराते हुए बताया कि ऐसे पावन अवसरों पर उक्त कार्यक्रम अपने पूर्वजों के सम्मान में आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन पींड निवासी स्वतंत्रता सेनानी पुत्र अरुण कुमार ने किया।

उक्त अवसर पर प्रदेश महामंत्री मुईन अहमद किदवई व जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला, साथ ही साथ कवि जीतू भैया जी ने महापुरुषों के जीवन पर अपनी कुछ रचनाएं कविता के माध्यम से प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना श्रीमती रमाकांती जी को शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार श्फाउंडेशनश्,बाराबंकी के सभी पदाधिकरियों ने अपर जिलाधिकारी का भव्य तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी , जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, प्रदेश महामंत्री मोइन अहमद किदवई, सेनानी वीरांगना श्रीमती रमाकांती, सचिव भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संरक्षक डॉक्टर राजकुमार, अरुण कुमार, चंद्रभूषण, उपेंद्र कुमार, रामनरेश, ज्ञानेंद्र, अयोध्या प्रसाद मौर्य, राजेंद्र मौर्य, ईश्वरशरण सिंह, चंदन, विनय सिंह, कवि जित्तू भैय्या व प्राथमिक विद्यालय पींड की प्रधानाचार्य आदि सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी गण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।