बीकेटी: भाद्रपद की अमावस्या पर चंद्रिका देवी मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु, किये दर्शन
विधान केसरी समाचार
बीकेटी/ लखनऊ। पितृ पक्ष के आखिरी दिन भाद्रपद की अमावस्या पर मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। बता दे कि पितृ पक्ष के आखिरी दिन भाद्रपद की अमावस्या पर मंदिरों में माता के भक्त श्रद्धा भक्ति से पूजा पाठ करते दिखाई दिए। वहीं बीकेटी के कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर अपनी पौराणिक कथाओं एवं भक्तों के कल्याण के लिए जाना जाता हैं यहां दूर दराज इलाकों ग्रामीण गांवों एवं अन्य शहरों व जिलों से मां चंद्रिका देवी के भक्त आकर मां की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपनी मनौती एवं मन्नत मांगते हुए मां के दर्शन करते हैं। यहां हर नवरात्रि को विशाल मेला लगता है जोकि नौ दिनों तक लगातार चलता रहता है प्रशासन की तरफ से पुलिस की चाक-चैबंद व्यवस्था रहती हैं। बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में कठवारा चैकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल मेले में तैनात व सतर्क रहता हैं।
पुलिस मेले में गस्त कर करतीं रहतीं हैं जिससे भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद रहतीं है। नवरात्रि को देखते हुए बीकेटी पुलिस के जवान जगह-जगह मेले में तैनात व सतर्क रहते हैं जिससे कि हुडदंगियों व अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सकें। मां चंद्रिका देवी मेला समिति कमेटी की तरफ से भक्तों के लिए नवरात्रि के महीने में फलाहार चाय व अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं जिससे भक्तों को काफी राहत व सुविधा मिलती है। वहीं भाद्रपद की अमावस्या के दिन सुबह से शाम तक विधिपूर्वक लाइन में लगकर भक्त मां चंद्रिका देवी के जयकारे लगाते हुए दिव्य अलौकिक दर्शन करके अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। गुरुवार को नवरात्रि का पहला दिन होने से अमावस्या से ही दूर दराज के भक्त मां के दर्शन के लिए रात्रि में ही मंदिर परिसर में पहुंचने लगें। वहीं नवरात्रि पर्व को देखते हुए बीकेटी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद की हैं जिससे भक्त को मेले में असुविधवा एवं असुरक्षा महसूस ना हो सकें। वहीं महिगवां थाना क्षेत्र के उनई देवी मंदिर में भी अमावस्या के दिन भक्तों ने मां के दर्शन किए। उनई देवी मंदिर में नवरात्रि को मेला लगता है और दूर दराज गांवों व अन्य इलाकों से लोग यहां मां के दर्शन करने को आते हैं।