बलियाः भारत ही नहीं पूरी दुनिया गांधी को आदर्श मानती है- शमीम खान

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। गांधी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमान पार्टी ने गांधी चैक शहीद पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, अमर रहे का नारा लगाया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जी की तस्वीर के साथ शहर में रैली निकाली गई। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पांडेय जी का स्वागत भी किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के नेतागण व प्रमुख समाजसेवीगण मौजूद रहे।

एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केवल व्यक्तित्व ही नहीं दर्शन है। पूरी दुनिया को उन्होंने अहिंसा की ताकत से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि बगैर हिंसा के भी पूरी दुनिया को फतह की जा सकती है। केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानती है। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला संगठन मंत्री मुदस्सर अंसारी, जिला सचिव दीपक यादव, जिला कार्य समिति के सदस्य नियाज अहमद, मुन्ना अंसारी, सुरेंद्र सिंह, राजा बाबू, राशिद कमाल, समाजसेवी अयूब मिस्त्री, बब्लू खान, सुहेल प्रधान, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।