प्रतापगढः जिलाधिकारी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर पौधरोपित किया एवं कृषकों को निःशुल्क सरसो मिनीकिट का किया वितरण
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जनपद में दो अक्टूबर दिन बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एंव लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कृषि भवन परिसर में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग परिसर में रूद्राक्ष वृक्ष एवं अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने नाग चम्पा का पौधरोपण किया, तत्पश्चात महापुरूषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये एंव उनके योगदान के बारे में व्याख्यान एंव नारों का उद्घोष किया गया तथा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत परिसर में साफ-सफाई की गई तथा लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिये गये नारे जय जवान जय किसान को चरितार्थ करने के लिए कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत आयोजित कृषक प्रशिक्षण एंव तिलहन मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत सरसों बीज मिनीकिट प्रजाति-आजाद महक एंव सी0एस-60 का वितरण जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा कृषक अनुज सिंह, भगौतीदीन पटेल, प्रमोद कुमार सरोज, प्रताप बहादुर, शारदा प्रसाद यादव इत्यादि उपस्थित समस्त कृषकों को मिनीकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा विभागीय योजनाओं एंव फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु संचालित योजना इन-सीटू के अन्तर्गत कृषकों को फसल अवशेष जलाने से मित्र कीटों की मृत्यु हो जाती है एंव प्रदूषण होता है जो कि मृदा, स्वास्थ्य एंव पर्यावरण के लिए हानिकारक है। अतः फसल अवशेषों को खेतों में न जलाने का अनुरोध किया गया तथा जिसमें पराली प्रबन्धन हेतु उपयोगी कृषि यन्त्र-सुपर सीडर, मल्चर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम के उपयोग एंव वेस्ट डिकम्पोजर प्रयोग हेतु सलाह दी गई। अन्त में जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार द्वारा आये हुए समस्त कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।