पीलीभीत: अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौत
विधान केसरी समाचार
बरखेड़ा। शुगर मिल पीलीभीत से ड्यूटी के बाद घर वापसी के दौरान अलियापुर के पास हाइवे रोड पर अज्ञात बाहन की टक्कर हुआ एक भाई की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गम्भीर घायल हो गया।दोनों को सीएचसी बरखेड़ा लाया गया वहाँ पर चिकित्सक ने घायल आशीष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया तथा मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर पट्टी निवासी आशीष कुमार व अभिषेक कुमार पुत्रगण सुभाष चंद्र सक्सेना रोज की तरह पीलीभीत शुगर फैक्ट्री में अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापस बाइक से लौट रहे थे तभी पीलीभीत बीसलपुर राष्टीय राजमार्ग पर स्थित अलियापुर गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार जिससे दोनों ही भाई बुरी तरह से घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सी एच सी बरखेड़ा लाया गया जहां छोटे भाई अभिषेक कुमार 32 बर्ष को डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया मृतक अभिषेक पीलीभीत शुगर मिल में हैल्पर की जॉब करता था।इस समय मृतक की पत्नी भी इस समय अपने मायके गई हुई है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बड़े भाई आशीष कुमार को भी गंभीर चोटें आईं है।