इटौंजा: सुबह 5 बजे बिजली की जांच को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

0

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा विद्युत उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरवा गांव में मंगलवार सुबह 5 बजे बिजली चोरी की जांच-पड़ताल करने बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली टीम के कर्मचारीयों द्वारा जबरदस्ती छतों के सहारे लोगों के घरों में घुस गये और वीडियो बनाने लगे, इसी के विरोध में लोगों ने इटौंजा थाने पहुंच कर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रमपुरवा गांव में कटिया लगाकर बिजली चोरी किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर जांच की गई तो दस लोगों के घरों में बिजली चोरी पाई गई। वहीं राजेंद्र कुमार, राजरानी ने बताया कि बिजली विभाग कर्मचारी उनके घर की छत पर चढ़ गए जहां घर में महिलाएं स्नान कर रही थीं इस बीच एक कर्मचारी वीडियो बनाने लगा, गांव के अन्य लोगों ने भी जांच टीम पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं। इस कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित नजर आए और वहां लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और धरने पर गांव की महिलाएं भी बैठी दिखाई दे रही थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती वीडियो बनाई और मना करने पर महिलाओं से अभद्रता भी की गई। इटौंजा विद्युत उपखण्ड अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि बिजली चोरी करते 10 लोगों को पकड़ा गया, सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

क्या बोले अधिशासी अभियंता बीकेटी डिवीजन

अधिशासी अभियंता बीकेटी डिविजन लखनऊ पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्युत उपखण्डों क्षेत्र में अगर किसी बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्याएं होती है या बिल संशोधन व मीटर गड़बड़ी, नया कनेक्शन लेने में कोई असुविधा हो रही हैं तो सीधे बिजली उपभोक्ता ऑफिस जाकर शिकायत कर सकता हैं और आगामी नवरात्रि दीपावली के त्योहारों को देखते हुए अब सुबह के समय बिजली चेकिंग अभियान नहीं चलाया जायेगा, जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो सकें।