प्रयागराजः महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की विभाग वार प्रगति समीक्षा आज मण्डलायुक्त द्वारा की गई

0

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। आगामी त्योहारों के अवसर पर जनपद के विभिन्न मार्गों से निकलने वाले राम दलों एवं यात्राओं के आवागमन को सुगम बनाने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए सभी मुख्य मार्गों की सड़कों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर पर जिन मार्गों से कर्ण घोड़ा यात्रा एवं दशहरे का राम दल निकलता है उन मार्गों की सड़कों पर अतिरिक्त मैनपावर लगाते हुए डेली माइक्रो प्लान के आधार पर कार्य कराने एवं उन्हें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य अभियंता नगर निगम एवं मुख्य अभियंता विकास प्राधिकरण से उनके द्वारा मेंटेन की जा रही सड़कों की जानकारी लेते हुए उन सभी को अतिशीघ्र गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

शासन की मंशा के अनुरूप महाकुंभ 2025 में क्राउड मैनेजमेंट हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए विभिन्न स्थानों पर क्राउड डेंसिटी का आकंलन करने तथा एआई प्रिडिक्टिव मॉडलिंग के आधार पर क्रिटिकल पॉइंट्स पर अत्यधिक भीड इकट्ठा होने से रोकने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सम्बंधित एजेंसी के एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की। बैठक में भीड़ प्रबन्धन में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को किस तरह की समस्याएं आती हैं उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित एक्सपर्ट्स को किस तरह के प्रिडिक्टिव सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है इसके बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त उन एक्सपर्ट्स को महाकुंभ 2019 के दौरान सभी क्रिटिकल पॉइंट्स पर किस तरह की भीड़ इकट्ठा हुई थी उसकी स्टडी करने को भी कहा गया।

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे पक्के घाट एवं रिवर फ्रंट रोड्स के कार्यों की समीक्षा भी मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में की। सिंचाई विभाग के एसई एवं एक्सियन की उपस्थिति में उन्होंने सभी परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उनके माइक्रो प्लान को डिस्कस किया तथा हर कार्य का साप्ताहिक माइक्रोप्लान बनाते हुए उन कार्यों की साप्ताहिक प्रगति के बारे में उनको अवगत कराने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने हर साइट पर आवश्यकता के सापेक्ष कितना स्टॉक उपलब्ध है एवं कौन-कौन सी साइट बाढ़ से प्रभावित नहीं है उसकी जानकारी लेते हुए जो भी साइट्स बाढ़ से प्रभावित नहीं हैं उन पर मैनपावर बढ़ाते हुए अतिशीघ्र काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जो साइट्स बाढ़ से प्रभावित हैं एवं जहां पर काम नहीं हो सकता है उनका माइक्रो प्लान तैयार करते हुए जैसे ही पानी घटता है उन पर अतिशीघ्रकाम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने, प्रस्तुत की गयी बुकलेट में डेटा अपडेटेड न होने तथा कार्यों की पूरी जानकारी न होने पर उन्होंने संबंधित एक्सियन को चेतावनी देते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि यदि अगली साप्ताहिक मीटिंग तक कार्यों की प्रगति में सुधार नहीं पाया जाता है या अपडेटेड डेटा प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो वो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।