शुकुलबाजार: धूमधाम से मनाई गयी गांधी जी की जयंती

0

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा श्रीमती विद्यावती इंटर कॉलेज के प्रांगण में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुकेश शुक्ला ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने देशभक्ति गीतों को सुनाया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शुक्ला ने विद्यार्थियों के सामने गांधी जी के विचारों को प्रस्तुत किया गया। विधार्थियो ने गांधी जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य विजय शुक्ला के साथ समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही है।