शुकुलबाजार: पुलिस की नाकामी से लगतार हो रही चोरी
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना के सत्थिन चैकी क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की लगभग आधा दर्जन वारदातों के बाद भी पुलिस की नाकामी व रात्रि गश्त के अभाव में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अगस्त माह के पहले सप्ताह में शुरू हुई चोरी की सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक माह के दौरान दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं परंतु चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के लोगों का पुलिस की कार्यप्रणाली से विश्वास उठ चुका है तथा पुलिस के सेवा, सुरक्षा व सहयोग के दावे की भी हवा निकल गई है। सत्थिन पुलिस चैकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर भीतरकोट मोहल्ला सत्थिन में बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होते हुए समीम पुत्र अनीश के घर में रखे लगभग दो लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व पैंतीस हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया दूसरी घटना इसी गांव में यासीन पुत्र इदरीश के घर छत के रास्ते दाखिल होकर घर में रखे लगभग बत्तीस नगदी के साथ लगभग दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया रात में जब यासीन का पोता रोया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई उसके बाद पीड़ित द्वारा चोरी की घटना डायल 112 पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंच कर जायजा लिया और स्थानीय पुलिस को चोरी की घटना के खुलासे के प्रयास में जुट गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।
सत्थिन चैकी से 500 मीटर की दूरी पर बीती रात चोरों ने सत्थिन गांव के ही दो घरों को निशाना बनाया चोरों ने छत के रास्ते दो घरों में दाखिल होकर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया । इसके पूर्व अगस्त माह से लेकर अब तक लगभग आधा दर्जन चोरी की वारदातें हो चुकी है पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।