संग्रामपुर: महापुरुषो की जयंती पर विद्यालयों में निकाली गई प्रभात फेरी वंदे मातरम के लगे नारे
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। बुधवार 2 अक्टूबर को विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और वंदे मातरम, भारत माता की जय,महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाते हुए विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। संग्रामपुर के इंटर कॉलेज कालिकनधाम के प्रधानाचार्य आरपी सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई ।बच्चों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज व विभिन्न प्रकार की पेंटिंग को हाथ में लिए नारा लगाते हुए विद्यालय परिसर से निकालकर हनुमान मंदिर कालिकन धाम मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। भीमसेन इंटर कॉलेज बड़गांव में प्रधानाचार्या डा सरिता सिंह के नेतृत्व में भीमसेन इंटर कॉलेज बड़ागांव के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। रणज्जय इंटर कॉलेज ठेंगहा के प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में ठेगहा बाजार मे प्रभातफेरी निकाल कर महापुरुषों की जयंती मनाई। इसके बाद विद्यालयों में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया। विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया उत्कृष्ट बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित भी किया गया।